पाकिस्तान टीम की शर्मनाक हार के बाद PCB के इस बड़े फैसले से खिलाड़ियों के छूटे पसीने
बांग्लादेश के हाथों अपने ही घर में हारने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जमकर किरकिरी हो रही है। रावलपिंडी में खेले गए 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश ने मेजबान पाकिस्तान का 2-0 से क्लीन स्वीप करते हुए नया इतिहास रचा। बांग्लादेश ने अपने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार पाकिस्तान को सीरीज में हराया। इस हार से जहां बांग्लादेश ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पाइंट्स टेबल में चौथा स्थान हासिल कर लिया है। वहीं, पाकिस्तान को ICC की ताजा टेस्ट रैंकिंग में बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है। पाकिस्तान टीम अब टेस्ट रैंकिंग में 8वें पायदान पर लुढ़क गई है। पाकिस्तान के 76 रेटिंग पॉइंट्स हैं, जो साल 1965 के बाद उसकी सबसे कम रेटिंग है।
पाकिस्तान टीम की इतनी बुरी दुर्गति के बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ा कदम उठाने का फैसला किया है। दरअसल, पिछले कुछ सालों में खिलाड़ियों की खराब फिटनेस पाकिस्तान टीम की हार की सबसे बड़ी वजह में से एक रहा है। यही वजह है कि अब PCB को कठोर कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा है।
Source:indiatv.in