
सांसद चंद्रशेखर पर ओडिशा में जानलेवा हमला, ABVP पर लगा आरोप; एक्स पर लिखा- मैं डरूंगा नहीं...
ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में सांसद चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमला हुआ। उन्होंने हमले का आरोप बीजेपी की स्टूडेंट विंग एबीवीपी पर लगाया है। सांसद ने कहा कि यह हमला सिर्फ उन पर नहीं बल्कि लोकतंत्र संविधान और सामाजिक न्याय की आवाज को कुचलने का एक षड्यंत्र है। उन्होंने ओडिशा के मुख्यमंत्री और डीजीपी से मांग की है कि इस हमले के सभी दोषियों को गिरफ्तार किया जाए।डिजिटल डेस्क, भुवनेश्वर। उत्तर प्रदेश की नगीना लोकसभा सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद पर ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में जानलेवा हमला हुआ। हमले की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से दी। उन्होंने हमले का आरोप बीजेपी की स्टूडेंट विंग एबीवीपी (ABVP) पर लगाया। सांसद चंद्रशेखर ने एक्स पर लिखा, आज ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में मेरे जनसभा कार्यक्रम के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के गुंडों ने संगठित तरीके से जानलेवा हमला किया।
Source:jagran.com