
Odisha News: ओडिशा में बेटा बना शैतान, माता-पिता और बहन की पत्थर से कुचल-कुचलकर कर दी हत्या
ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले में एक बेटे ने अपने माता-पिता और बहन की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी। घटना जयबड़ गांव में हुई। पारिवारिक कलह के बाद बेटे सूर्यकांत सेठी ने यह खौफनाक कदम उठाया। मृतकों की पहचान पिता कालिया माता कनकलता और बहन रोजलिन के रूप में हुई। हत्या करने के बाद सूर्यकांत खुद पड़ोसियों के घर गया और कहा कि उसने सबको मौत के घाट उतार दिया।जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। Odisha News: ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले में एक सैतान बेटे ने अपने ही माता-पिता एवं बहन की बड़े ही बेरहमी से पत्थर से कुचलकर उस समय हत्या कर दी जब वे गहरी नींद में सो रहे थे। घटना जगतसिंहपुर कस्बे के जयबड़ गांव की है। इस घटना की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
पारिवारिक कलह से बेटे सूर्यकांत सेठी ने अपने ही माता-पिता एवं बहन को मौत के घाट उतार दिया। मृतकों की पहचान पिता कालिया उर्फ प्रशांत सेठी, माता कनकलता सेठी और बहन रोजलिन सेठी के रूप में हुई है।घटना सोमवार देर रात करीब दो से ढाई बजे की है। गांव के प्रशांत सेठी का छोटा बेटा सूर्यकांत जिसकी उम्र 22 वर्ष है, उसने अपने माता-पिता एवं बहन जब गहरी नींद में सो रहे थे पत्थर से कूचकर विभत्स तरीके से हत्या कर दी है।हत्या करने के बाद सूर्यकांत खुद पड़ोसियों के घर गया और कहा कि उसने सबको मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद वह पुन: अपने घर गया और कपड़े बदलकर वहां से फरार हो गया।जानकारी के मुताबिक सूर्यकांत पढ़ाई खत्म करने के बाद घर पर ही रहता था। पिता बाजार में लांड्री का काम कर परिवार का भरण पोषण करते था। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और खून से लथपथ अवस्था में रहने वाले तीनों शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
Source:jagran.com