Himani Murder Case: बंद अलमारी का राज क्या है? हिमानी की हत्या के बाद सचिन ने फेंक थी चाबी, ढूंढने में जुटी पुलिस

होम

हरियाणा (Haryana Crime) के रोहतक में हुए हिमानी नरवाल हत्याकांड (Himani Narwal Murder Case) में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। आरोपी सचिन को गिरफ्तार कर लिया गया है। लेकिन अभी भी कई राज बंद पड़ी अलमारी में छिपे हैं। पुलिस को अलमारी की चाबी की तलाश है। हिमानी हत्याकांड (Himani Murder Case) में और भी कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं। कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल (Himani Narwal Murder Case) की हत्या के राज बंद पड़ी अलमारी में छिपे हो सकते हैं। जो हत्या के बाद से बंद पड़ी है। आरोपित ने जब गहने व जरूरी सामान अलमारी से निकाले थे, तो वह अलमारी की चाबी भी साथ ले गया था और चाबियों को बाहर फेंक दिया था।


अब पुलिस आरोपित सचिन से रिमांड के दौरान यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपित ने मृतका की अलमारी की चाबी को कहां फेंका है और वह कहां-कहां पर गया है।इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही हैं। अभी पुलिस आज यानी बुधवार को क्राइम सीन रि-क्रिएट करेगी। मंगलवार को शाम करीब साढ़े पांच बजे हिमानी (Himani Murder Case) का अंतिम संस्कार किया गया था।

Source:jagran.com


Related News