कनाडा ने अमेरिका पर लगाया तगड़ा टैरिफ, ट्रूडो बोले- शुरू हुआ ट्रेड वॉर, हम लड़ाई से पीछे नहीं हटेंगे

अंतरराष्ट्रीय

ट्रूडो ने जोर देकर कहा कि कनाडाई अपनी जगह सही है लेकिन वे लड़ाई से पीछे नहीं हटेंगे खासकर जब देश की भलाई दांव पर हो। उन्होंने कहा पहले फेस में अमेरिका से आने वाले 30 अरब कनाडाई डॉलर के सामान पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा। इसमें कार स्टील और एल्युमीनियम जैसे प्रमुख उत्पाद शामिल हैं। साथ ही उन्होंने ट्रंप के फैसले की आलोचना की। डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा के आयात पर अमेरिका के व्यापक टैरिफ के खिलाफ लड़ने की कसम खाई है। उन्होंने इसे ट्रेड वॉर कहा है जो सबसे पहले और सबसे ज्यादा अमेरिकी परिवारों को नुकसान पहुंचाएगा। ट्रूडो ने जोर देकर कहा कि कनाडाई अपनी जगह सही है, लेकिन वे लड़ाई से पीछे नहीं हटेंगे, खासकर जब देश की भलाई दांव पर हो। उन्होंने कहा, पहले फेस में अमेरिका से आने वाले 30 अरब कनाडाई डॉलर के सामान पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा।

Source:jagran.com


Related News