
Trade War: 'हैरानी वाली कोई बात नहीं', ट्रंप की टैरिफ धमकी पर आया विदेश मंत्री जयशंकर का रिएक्शन
Tariff War अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल से भारत पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने की घोषणा की है। अमेरिका के इस फैसले पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा किमुझे लगता है कि पिछले कुछ हफ्तों में हमने जो कुछ देखा और सुना (अमेरिकी नीतियों पर) है वह अपेक्षित था। इसमें हैरानी वाली कोई बात नहीं है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Trump Tariff Plan) ने एलान किया है कि वो भारत सहित कई देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने जा रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति के इस फैसले पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने प्रतिक्रिया दी है। लंदन में एक कार्यक्रम में शिरकत करते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि अमेरिका की विदेश नीति में हो रहे बदलाव पूरी तरह अपेक्षित हैं। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ हफ्तों से अमेरिकी राष्ट्रपति जो कदम उठा रहे हैं, वैसा हमने अपेक्षा किया था। लंदन के चैथम हाउस संस्थान के डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ब्रोनवेन मैडोक्स के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने यह बात कही।
Source:jagran.com