
Champions Trophy 2024: न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में 'तुरुप का इक्का' साबित हो सकता है ये ऑलराउंडर, कप्तान-कोच भी फैन
भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल दुबई में खेला जाएगा। भारतीय टीम के लिए फाइनल में अक्षर पटेल तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं। पटेल ने बतौर ऑलराउंडर अपनी छवि में सुधार किया और बल्लेबाजी में वो पांचवें नंबर पर कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। पटेल को कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर का समर्थन प्राप्त है। भारतीय टीम ने अक्षर पटेल को जिस तरह से इस टूर्नामेंट में इस्तेमाल किया है वह चैंपियंस ट्रॉफी के तुरुप के इक्के साबित हुए हैं। कोच गौतम गंभीर ने उन्हें पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी कराते हुए बाएं-दाएं हाथ के बल्लेबाजों का संयोजन कायम रखा और उनसे उनके कोटे के ज्यादा से ज्यादा ओवर कराकर विपक्षी टीमों पर दबाव बनाया।
इस टूर्नामेंट में वह कई मैचों में केएल राहुल और हार्दिक पांड्या से ऊपर उतरे जो ये बताता है कि भारतीय टीम प्रबंधन को उनकी बल्लेबाजी पर कितना भरोसा है। अक्षर पटेल चार मैचों में 80 रन बना चुके हैं, जिसमें उन्होंने न्यूजीलैंड के विरुद्ध 42 रन की बढ़िया पारी खेली थी। हार्दिक पांड्या ने उनसे एक ज्यादा 81 रन बनाए हैं। पटेल ने आस्ट्रेलिया के विरुद्ध भी 27 रन बनाए थे। यही नहीं वह इस टूर्नामेंट में पांच विकेट भी ले चुके हैं। भारत के लिए उनसे ज्यादा आठ विकेट मोहम्मद शमी और सात विकेट वरुण चक्रवर्ती ने लिए हैं। अनुभवी राहुल की जगह अक्षर को पांचवें नंबर पर उतारने का टीम प्रबंधन का फैसला जोखिम भरा था, लेकिन उन्होंने इसे सही साबित किया।
Source:jagran.com