Odisha Board Exam 2025: मैट्रिक परीक्षा खत्म, 19 मार्च से कॉपियों की होगी जांच; इस महीने आ सकता है रिजल्ट

होम

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (बीएसई) ओडिशा द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा समाप्त हो गई है। परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन 19 मार्च से शुरू होगा। परीक्षा की कॉपियों के सत्यापन कार्य में राज्य के कई शिक्षक और कर्मचारी लगाए जाएंगे। कॉपियों की मूल्यांकन के लिए 51 मूल्यांकन केंद्र तैयार किया गया है। बोर्ड का लक्ष्य मई के पहले सप्ताह तक रिजल्ट जारी करना है।   माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी बोर्ड की ओर से पिछले 21 फरवरी से शुरू हुई वार्षिक हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा यानी मैट्रिक, मध्यमा और राज्य मुक्त विद्यालय सर्टिफिकेट परीक्षा गुरुवार को खत्म हुई है। मैट्रिक के परीक्षार्थी आखिरी दिन की परीक्षा तीसरी भाषा हिंदी या संस्कृत में दिए। तीसरे दिन की परीक्षा अनुशासन के तहत ठीक-ठाक खत्म हुई है । इस साल पहली बार बारकोड व्यवस्था होने के कारण इस बार मैट्रिक परीक्षा में सवाल पर्चा वायरल को पूरी तरह से रोका जा सका है। इसके अलावा बोर्ड की ओर से तमाम परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था और 4 स्तरीय स्क्वॉड व्यवस्था की गई थी, जो नकल को काफी हद तक रोकने में सही साबित हुआ।

Source:jagran.com


Related News