
Odisha News: पारादीप बंदरगाह पर लगी भीषण आग, विस्फोट से दहल उठा इलाका; 17 नावें भी जलकर खाक
होम
ओडिशा के पारादीप बंदरगाह पर गुरुवार रात अचानक आग लग गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जेटी नंबर 1 में माता-पिता आशीर्वाद नाम की नाव में आग लगी जिसने देखते ही देखते कई और नावों को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान वहां मौजूद कई सिलेंडर में भी विस्फोट हो गया। फायर ब्रिगेड की 13 गाड़ियों ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। ओडिशा के पारादीप बंदरगाह पर भीषण आग लगने से कम से कम 17 नौकाएं जलकर खाक हो गईं हैं। इसी दौरान गैस टैंक फटने से पूरा इलाका दहल गया। आग बुझाने के लिए 13 दमकल गाड़ियों को लगाया गया, इसके साथ ही कटक से भी कुछ और दमकल गाड़ियां मंगानी पड़ी। आग बुझाने के दौरान एक व्यक्ति भी आग की चपेट में आकर घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अथरबंकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Source:jagran.com