
शुभांशु शुक्ला के स्पेस जाने की नई तारीख आई सामने, 25 जून को लॉन्च होगा मिशन Axiom-4; जानें कब पहुंचेंगे अंतरिक्ष पर
भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की ऐतिहासिक स्पेस यात्रा अब 25 जून को 'एक्सियम मिशन-4' के तहत लॉन्च होगी। नासा, स्पेसएक्स और Axiom Space के सहयोग से होने वाले इस मिशन में भारत के साथ हंगरी और पोलैंड भी शामिल हैं। शुभांशु शुक्ला पायलट की भूमिका में होंगे। यह मिशन पहले कई बार तकनीकी कारणों से टल चुका था। फ्लोरिडा से लॉन्च होने के बाद, यह मिशन 26 जून को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से जुड़ेगा। भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की ऐतिहासिक स्पेस यात्रा अब 25 जून को लॉन्च की जाएगी। नासा ने मंगलवार को यह जानकारी दी। ‘एक्सियम मिशन-4’ नामक इस मिशन के ज़रिए भारत के साथ हंगरी और पोलैंड की भी अंतरिक्ष में वापसी हो रही है।
यह मिशन अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा, स्पेसएक्स और प्राइवेट कंपनी Axiom Space के सहयोग से किया जा रहा है। यह चौथा प्राइवेट अंतरिक्ष मिशन है जो इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) के लिए रवाना होगा। शुभांशु शुक्ला इस मिशन में पायलट की भूमिका में हैं।
Source:jagran.com