ईरान के न्यूक्लियर ठिकानों को नेस्तनाबूत करने में विफल रहा अमेरिका? खुफिया रिपोर्ट के इस दावे पर आया ट्रंप का जवाब, जानें क्या कहा

होम

इजरायल और ईरान के बीच सीजफायर होने के बाद जहां अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस सफलता का श्रेय बटोरने में जुटे हुए हैं वहीं अमेरिका के उन दावों पर भी सवाल उठ रहे हैं कि क्या वाकई उनके बम वर्षक विमानों ने ईरान के परमाणु ठिकानों को नेस्तनाबूत कर दिया है या फिर वह अपनी कोशिशों में नाकाम रहा है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने उन खुफिया आकलनों के रिपोर्ट पर विरोध जताया है जिनमें ईरान के परमाणु ठिकानों को नष्ट करने के अमेरिकी सरकार के दावों पर संदेह जताया गया है।


राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन अखबारों का नाम लेते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा-इतिहास के सबसे सफल सैन्य हमलों में से एक को नीचा दिखाने की कोशिश की जा रही है। ईरान में परमाणु स्थल पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं। (दो अखबारों का नाम लेकर ) दोनों को जनता द्वारा कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।

 

दरअसल, अमेरिका के इन दो बड़े अखबारों ने एक खुफिया रिपोर्ट के आकलन के आधार पर अमेरिकी सरकार द्वारा ईरान में लिए गए एक्शन पर सवाल उठाया था। इस रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप प्रशासन द्वारा ईरान में न्यूक्लियर ठिकानों पर बमबारी कर उसे पूरी तरह से नष्ट करने की खबर सही नहीं है। ईरान के परमाणु ठिकाने पूरी तरह से नेस्तनाबूत नहीं हुए हैं। इसके बाद से ही ट्रंप प्रशासन के दावों पर सवाल उठने लगे। अब इस पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी बात रखी है।


Source:indiatv.in


Related News