पहले हत्या की, फिर सीमेंट में जमाकर ट्रंक में रखी लाश... रायपुर में मेरठ जैसी वारदात; रिटायर्ड ASI का बेटा-बहू गिरफ्तार

होम

Chhattisgarh Suitcase Murder: छत्तीसगढ़ के रायपुर में सूटकेस में मिली लाश के सनसनीखेज मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। मृतक की पहचान किशोर पैंकरा के रूप में हुई। इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड दिल्ली का वकील अंकित उपाध्याय और उसकी पत्नी शिवानी निकले। संपत्ति विवाद और धोखाधड़ी के कारण वकील ने किशोर की हत्या की। पुलिस ने दिल्ली से वकील और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। 

कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ के रायपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया था। रायपुर की इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में खड़े ट्रक में सूटकेस मिला, जिसमें युवक की लाश बरामद की गई थी। वहीं, अब रायपुर पुलिस ने इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है, जिसके तार दिल्ली से जुड़े हैं सूटकेस में मिले शव की शिनाख्त रायपुर के ही किशोर पैंकरा के रूप में हुई है। किशोर की हत्या का मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि उसका ही एक वकील है, जो दिल्ली में रहता है। पुलिस ने वकील और उसकी पत्नी को हिरासत में ले लिया है।

Source:jagran.com


Related News