
Axiom-4: इतिहास रचने जा रहा भारत का लाल, शुभांशु शुक्ला आज भरेंगे अंतरिक्ष की उड़ान; पढ़ें मिशन की बड़ी बातें
Axiom-4 Mission: एक्सिओम-4 मिशन, जिसमें भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला शामिल हैं, 25 जून को नासा के केनेडी स्पेस सेंटर से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के लिए रवाना होगा। यह मिशन स्पेसएक्स के फाल्कन 9 रॉकेट और ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट का उपयोग करेगा। शुभांशु शुक्ला इस मिशन के पायलट हैं, जो भारत के लिए अंतरिक्ष यात्रा में एक नया अध्याय जोड़ रहा है। एक्सिओम-4 के लंबे इंतजार और बार-बार टलने के बाद वो पल आ गया जिसका हर हिंदुस्तानी इंतजार कर रहा था। AXIOM Mission में भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला शामिल हैं। इस मिशन के तहत इसका क्रू आज यानी 25 जून को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के लिए रवाना होने वाला है।
ये मिशन नासा के केनेडी स्पेस सेंटर से सुबह 2:31 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर 12:01 बजे) उड़ान भरेगा। इस मिशन में स्पेसएक्स का फाल्कन 9 रॉकेट और नया ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट इस्तेमाल होगा। अगर सब कुछ ठीक रहा तो ये अंतरिक्ष यान गुरुवार यानी 26 जून को सुबह 7:00 बजे (भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे) ISS से डॉक करेगा।स्पेसएक्स ने अपने आधिकारिक एक्स पोस्ट में कहा, “सभी सिस्टम आज के एक्सिओम-4 मिशन के लिए तैयार हैं और मौसम भी 90 फीसदी अनुकूल है।” गौरतलब है कि ये मिशन भारत के लिए अहम है क्योंकि शुभांशु शुक्ला इस ऐतिहासिक यात्रा का हिस्सा बनने जा रहे हैं।
Source:jagran.com