
'ईरान का कुछ नहीं बिगाड़ सके', अमेरिकी रिपोर्ट ने ही खोली ट्रंप की पोल; राष्ट्रपति बोले- बदनाम करने की साजिश
Iran Israel Ceasefire: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और व्हाइट हाउस ने एक नई खुफिया रिपोर्ट को सिरे से खारिज कर दिया है, जिसमें दावा किया गया था कि अमेरिकी हवाई हमलों से ईरान का परमाणु कार्यक्रम पूरी तरह तबाह नहीं हुआ। ट्रंप ने इस रिपोर्ट को 'फर्जी' और सैन्य हमले को बदनाम करने की साजिश बताया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और व्हाइट हाउस ने मंगलवार को एक नई खुफिया रिपोर्ट को सिरे से खारिज कर दिया। इस रिपोर्ट में दावा किया है गया कि अमेरिकी हवाई हमलों ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को पूरी तरह तबाह नहीं किया। यह रिपोर्ट डिफेंस इंटेलिजेंस एजेंसी (DIA) की है। इस रिपोर्ट का खुलासा सबसे पहले सीएनएन ने किया था। रिपोर्ट में कथित तौर पर कहा गया है कि ईरान के परमाणु ठिकानों को सिर्फ कुछ महीनों के लिए पीछे धकेला गया है, न कि पूरी तरह खत्म किया गया। लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप इस रिपोर्ट की बात पर नाराज हो गए। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर इस रिपोर्ट को 'फर्जी' करार देते हुए इसे सैन्य हमले को बदनाम करने की साजिश बताया।व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने भी इस रिपोर्ट को ‘पूरी तरह गलत’ ठहराया और कहा कि यह ट्रंप की छवि खराब करने की कोशिश है।
Source:jagran.com