थोड़ी देर में अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरेंगे शुभांशु शुक्ला, दूसरी बार स्पेस जा रहा कोई भारतीय

राष्ट्रीय

Axiom-4 LIVE: एक्सिओम-4 मिशन जल्द ही लॉन्च होगा, जिसमें भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला शामिल हैं। वे राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय होंगे। यह एक निजी अंतरिक्ष यात्री मिशन है जो अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) के लिए है। इस मिशन में भारत, पोलैंड और हंगरी सहित कई देशों के अंतरिक्ष यात्री मिलकर आईएसएस पर लगभग 60 वैज्ञानिक प्रयोग करेंगे।AXIOM-4 Mission कुछ ही पल में रवाना हो जाएगा। इस मिशन से जुड़ी कंपनी स्पेसएक्स ने कहा है कि मौसम 90 फीसदी अनुकूल है। इस मिशन में कई देशों की साझेदारी है। भारत की ओर से शुभांशु शुक्ला मिशन क्रू के हिस्सा हैं।

भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन और एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय होंगे। इससे पहले साल 1984 में अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा ने अंतरिक्ष की यात्रा की थी। राकेश शर्मा ने अंतरिक्ष से कहा था, 'सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा'

Source:jagran.com


Related News