
Suryakumar Yadav को आखिर क्या हुआ? अचानक जर्मनी में कराई सर्जरी; अपनी लाइफ पर दी बड़ी अपडेट
भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने हॉस्पिटल से अपनी एक फोटो शेयर की हैं। उन्होंने अपनी लाइप पर अपडेट देते हुए बताया कि उनकी अभी जर्मनी में सर्जरी हुई है। ऐसे में वह बांगलदेश दौरे से बाहर हो सकते हैं।भारतीय क्रिकेट टीम के T20I कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जर्मनी में स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी कराई है।25 जून की रात को सूर्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अस्पताल से अपनी फोटो शेयर कर सभी को इसकी जानकारी दी। इस पोस्ट के दौरान उन्होंने ये भी लिखा कि वह रिकवरी की राह पर हैं और वह जल्द ही मैदान पर वापसी करेंगे।
दरअसल, 34 साल के सूर्यकुमार यादव ने अपनी तस्वीर शेयर करते हुए अपनी हेल्थ की जानकारी दी। उन्हें रोहित शर्मा के टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद बीसीसीआई ने टी20 टीम की कमान सौंपी हैं। अभी वह ब्रेक पर चल रहे हैं, जहां उन्होंने जर्मनी में स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी कराई। इसकी जानकारी उन्होंने खुद पोस्ट के जरिए दी।
Source:jagran.com