
सऊदी टी20 लीग को रोकने के लिए BCCI और ECB एकजुट, ICC से भी कर दी यह गुजारिश
बीसीसीआई और इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने सऊदी टी20 लीग से अपने हाथ खींचने का फैसला किया है। दोनों बोर्डो ने इस परियोजना को समर्थन नहीं करने का मन बनाया है। यह लीग 400 मिलियन डॉलर (करीब 3442 करोड़ रुपये) की बताई जा रही है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने निवेश करने की रुचि दिखाई है। बीसीसीआई और इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने सऊदी टी20 लीग से अपने हाथ खींचने का फैसला किया है। दोनों बोर्डो ने इस परियोजना को समर्थन नहीं करने का मन बनाया है। बता दें कि सऊदी टी20 लीग को रोकने के लिए इन दोनों देशों के बोर्ड ने हाथ मिलाया है। बताया जा रहा है कि सऊदी टी20 लीग में 400 मिलियन डॉलर (करीब 3442 करोड़ रुपये) का निवेश होगा।
दोनों बोर्ड इस बात पर सहमत हुए कि वे अपने खिलाड़ियों को नई प्रतियोगिता के लिए साइन अप करने के लिए एनओसी जारी नहीं करेंगे। साथ ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से उनके समर्थन को रोकने के लिए पैरवी करेंगे। इसके पीछे व्यस्त क्रिकेट शेड्यूल का हवाला दिया है। इनका मानना है कि इस लीग से उनके शेड्यूल पर असर पड़ेगा।
Source:jagran.com