
लिव इन पार्टनर ने कर दी महिला की हत्या, लाश को कचरे के ट्रक में फेंका; पुलिस ने कातिल को ऐसे दबोचा
बेंगलुरु में एक चौंकाने वाली घटना में एक महिला की लाश कचरे के ट्रक में मिली। जांच से पता चला कि हत्या उसके लिव-इन पार्टनर मोहम्मद शमशुद्दीन ने की थी। शमशुद्दीन जो असम का रहने वाला है ने आशा नाम की महिला का गला घोंट दिया और शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की। दोनों शादीशुदा थे और लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। बेंगलुरु में एक सनसनीखेज वारदात ने दिल दहला दिया है। यहां एक महिला की लाश को बोरे में ठूंसकर कचरे के ट्रक में फेंका गया था। पुलिस की जांच में पता चला कि महिला की हत्या उसके लिव-इन-पार्टनर ने की थी।
मृतका का नाम आशा था और हत्यारा मोहम्मद शमशुद्दीन अब पुलिस की गिरफ्त में है। यह खौफनाक घटना शहर के हुलिमावु इलाके में सामने आई है। दोनों इसी इलाके में साथ रहते थे।पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और सबूतों की जांच के बाद 33 साल के मोहम्मद शमशुद्दीन को हत्यारा माना है। वह असम का रहने वाला है। उसने अपनी पार्टनर आशा को गला दबाकर मार डाला और लाश को बोरे में डालकर कचरे के ट्रक में फेंक दिया।
Source:jagran.com