'मुझे लगा गर्लफ्रेंड होगी, वाइफ होगी...', पहली मुलाकात में ही Sanjana को शादीशुदा लगे थे Jasprit Bumrah

होम

जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन ने अपनी पहली मुलाकात का किस्सा साझा किया। 2019 वर्ल्ड कप में हुई पहली मुलाकात में संजना को बुमराह शादीशुदा लगे थे क्योंकि वह उन्हें देखकर अजीब मुंह बनाते थे और उन्हें हेलो-हाय भी नहीं कहते थे। अब हरभजन सिंह और उनकी वाइफ गीता के यूट्यूब शो पर इस कपल ने अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताया। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और उनकी पत्नी स्पोर्ट्स प्रेजेंटर संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) ने अपनी पहली मुलाकात की कहानी शेयर की है। इन दोनों की पहली मुलाकात 2019 वर्ल्ड कप जो कि इंग्लैंड में खेला गया था, तब हुई थी।


संजना ने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया कि उन्हें बुमराह को पहली बार देखकर लगा था कि वह सिंगल नहीं है। इस दौरान बुमराह कहते हैं कि वह शर्मीले थे।बता दें कि दोनों ने कुछ महीने डेटिंग करने के बाद साल 2021 में शादी की और अब उनका एक बेटा अंगद है, जिसका जन्म 2023 में हुआ था। हाल ही में बुमराह और उनकी वाइफ संजना पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह और बॉलीवुड एक्ट्रेस गीता बसरा के शो में पहुंचे, जहां उन्होंने कई अहम खुलासे किए।

Source:jagran.com


Related News