पाकिस्तान में 14 अगस्त को ही क्यों मनाया जाता है स्वतंत्रता दिवस, जानिए पूरा इतिहास

अंतरराष्ट्रीय

Pakistan Independence Day: पाकिस्तान में हर साल 14 अगस्त को बड़े धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। यह दिन पाकिस्तान के लिए ऐतिहासिक महत्व रखता है। पाकिस्तान मानता है कि 14 अगस्त 1947 को उसे आजादी मिली थी और एक स्वतंत्र इस्लामिक राष्ट्र के रूप में उसका जन्म हुआ था। लेकिन, ऐसे में कई लोगों के मन में यह सवाल आता है कि पाकिस्तान में स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त को क्यों मनाया जाता है, जबकि भारत 15 अगस्त को मनाता है? इस सवाल का जवाब हमें भारत-पाकिस्तान विभाजन, ब्रिटिश शासन के अंत और उस दौर की ऐतिहासिक परिस्थितियों में मिलता है।


ब्रिटिश शासन के दौरान भारत में हिंदू और मुस्लिम समुदायों के बीच राजनीतिक मतभेद और सांस्कृतिक पहचान के मुद्दे गहरे हो रहे थे। मुस्लिम लीग के नेता मोहम्मद अली जिन्ना ने इसी का फायदा उठाते हुए ‘दो राष्ट्र सिद्धांत’ (Two-Nation Theory) का समर्थन करते हुए एक अलग मुस्लिम बहुल राष्ट्र की मांग कर दी। 1940 के लाहौर प्रस्ताव में यह मांग औपचारिक रूप से रखी गई कि भारत में मुस्लिम बहुल प्रांतों को मिलाकर एक नया देश बनाया जाए। 


1947 में भारत का विभाजन हुआ और ब्रिटिश संसद ने इंडियन इंडिपेंडेंस एक्ट 1947 पास किया, जिसके तहत भारत और पाकिस्तान नाम के दो स्वतंत्र देश अस्तित्व में आए। पाकिस्तान को मुस्लिम बहुल इलाकों (पश्चिमी पंजाब, सिंध, बलूचिस्तान, उत्तर पश्चिम सीमांत प्रांत और पूर्वी बंगाल) को मिलाकर बनाया गया। भारत को हिंदू बहुल क्षेत्रों के साथ-साथ बहुधार्मिक स्वरूप में स्वतंत्रता मिली।


भारत और पाकिस्तान के बीच 1947 में समय का लगभग 30 मिनट का अंतर था, यह आज भी है। ब्रिटिश सत्ता हस्तांतरण की प्रक्रिया 15 अगस्त की मध्यरात्रि से शुरू होनी थी, लेकिन समय के अंतर की वजह से पाकिस्तान में यह समारोह 14 अगस्त की रात को हुआ। इस वजह से पाकिस्तान ने अपनी आजादी की तारीख 14 अगस्त मानी।


Source:indiatv.in


Related News