पाकिस्तान के पेशावर में आतंकियों ने किया हमला, कांस्टेबल की मौत; घायल हुआ पुलिस अधिकारी

अंतरराष्ट्रीय

Pakistan Terrorists Attack: पाकिस्तान में एक बार फिर आतंकी हमला हुआ है। उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में पेशावर के बाहरी इलाके में स्थित एक पुलिस स्टेशन पर अज्ञात आतंकवादियों ने हमला किया है। इस आतंकी हमले में एक कांस्टेबल की मौत हो गई और एक अधिकारी घायल हो गया है। घातक हथियारों से लैस आतंकवादियों ने बुधवार देर रात पेशावर से लगभग 30 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित हसन खेल पुलिस स्टेशन पर हमला किया था। 


अधिकारियों ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने डिफेंस लेते हुए भारी गोलीबारी से आतंकियों को जवाब दिया। उन्होंने बताया कि हमले को विफल करने के लिए भीषण गोलीबारी हुई है। उन्होंने बताया कि हमले में कांस्टेबल अबू बकर शहीद हो गया, जबकि एक अधिकारी हारून घायल हो गए। इलाके को हाई अलर्ट पर रखा गया है और सहायता के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।

 

बता दें कि इससे पहले, हाल ही में पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बड़ा आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में कम से कम 9 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे और 6 अन्य घायल हुए थे। वाशुक जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि दर्जनों आतंकवादियों ने एक पुलिस थाने पर हमला किया था। 


इस बीच यहां यह भी बता दें कि, पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने अशांत बलूचिस्तान प्रांत के सीमावर्ती क्षेत्रों सैन्य अभियान के दौरान 50 आतंकवादियों को मार गिराया है। पाकिस्तानी सेना ने खुद इस बारे में जानकारी दी है। सेना ने एक बयान में कहा है कि 7 से 11 अगस्त के बीच अफगानिस्तान की सीमा से लगे झोब जिले के संबाजा इलाके में अलग-अलग मौकों पर आतंकवादियों को निशाना बनाया गया है। 


Source:indiatv.in


Related News