
The Hundred: हैट्रिक लेकर इस अंग्रेज गेंदबाज ने काटा बवाल, टूर्नामेंट के इतिहास में छठी बार हुआ ऐसा करिश्मा
इंग्लैंड में इन दिनों द हंड्रेड 2025 का रोमांच अपने चरम पर है। जारी सीजन के 17वें मुकाबले में मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स ने नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स को 57 रनों से मात दी। इस मैच में मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स के 22 साल के युवा तेज गेंदबाज सोनी बेकर हैट्रिक लेकर तहलका मचा दिया है। वह द हंड्रेड (मेंस & वुमेंस) के इतिहास में हैट्रिक लेने कुल छठे खिलाड़ी बने हैं। वहीं अगर हम द हंड्रेड मेंस की बात करें तो वहां वो हैट्रिक लेने वाले चौथे गेंदबाज बने हैं।
सोनी बेकर ने अपनी हैट्रिक दो सेट में पूरी की। आपको बता दें कि द हंड्रेड टूर्नामेंट में एक पारी में 100 गेंदें फेंकी जाती हैं। हर एक गेंदबाज 5 गेंदों का एक सेट डालता है। इसी तरह सोनी बेकर ने भी अपनी हैट्रिक लगातार दो सेट में पूरी की है। उन्होंने ये हैट्रिक 50वीं, 86वीं और 87वीं गेंद पर लिया। बेकर ने सबसे पहले डेविड मलान को बोल्ड किया। इसके बाद उन्होंने 86वीं गेंद पर टॉम लॉज को लुइस जोर्जरी के हाथों कैच आउट कराया। वहीं 87वीं गेंद पर उन्होंने जैकब डफी को भी क्लीन बोल्ड करके अपनी हैट्रिक पूरी की।
सोनी बेकर ने हाल के दिनों में गेंद के साथ अच्छा प्रदर्शन किया है। अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए स्क्वॉड में शामिल किया गया है। उन्होंने अभी तक इंग्लैंड के लिए डेब्यू नहीं किया है। द हंड्रेड के जारी सीजन में उनके प्रदर्शन की बात करें तो वहां उन्होंने अब तक 5 मैचों में 7 विकेट अपने नाम किए हैं।
द हंड्रेड टूर्नामेंट में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो सोनी बेकर से पहले कुल 5 बॉलर्स ने ये कारनामा किया था। इस लिस्ट में सैम करन, इमरान ताहिर, अलाना किंग, टायमल मिल्स और शबनम इस्माइल का नाम शामिल है। अब इस लिस्ट में छठा नाम सोनी बेकर का जुड़ चुका है। द हंड्रेड मेंस टूर्नामेंट में 4 गेंदबाजों के नाम हैट्रिक दर्ज है।
Source:indiatv.in