कगिसो रबाडा के पास इरफान पठान को पीछे छोड़ने का बड़ा मौका, सिर्फ इतने विकेट की है जरूरत

खेल

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 19 अगस्त से हो रही है। इस सीरीज में अफ्रीकी दिग्गज तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा के पास वनडे क्रिकेट में विकेट लेने के मामले में भारत के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान और साउथ अफ्रीका के पूर्व लेग स्पिनर इमरान ताहिर से आगे निकलने का मौका होगा। इन दोनों खिलाड़ियों से आगे निकलने के लिए रबाडा को सिर्फ 6 विकेट की जरूरत है।

 

कगिसो रबाडा की बात करें तो उन्होंने अब तक वनडे क्रिकेट में 106 मैचों में 168 विकेट चटकाए हैं। वहीं इरफान पठान ने अपने वनडे करियर में 120 मैचों में 173 विकेट लिए थे। इमरान ताहिर के नाम वनडे में 107 मैचों में 173 विकेट दर्ज हैं। ऐसे में रबाडा को विकेट लेने के मामले में इन दोनों खिलाड़ियों से आगे निकलने के लिए 6 विकेट की जरूरत है। रबाडा भी जिस तरह के फॉर्म में हैं, उसे देखकर ऐसा लगता है कि वह इस सीरीज में आसानी से इन दोनों प्लेयर्स से आगे निकल जाएंगे।


इससे पहले रबाडा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे, वहां उन्होंने 3 मैचों में 5 विकेट चटकाए थे। अब वह वनडे सीरीज में कैसा प्रदर्शन करते हैं ये देखने लायक बात होगी। दोनों टीमों के बीच खेली गई टी-20 सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से अपने नाम किया था। ऐसे में अब साउथ अफ्रीकी टीम दमदार वापसी करते हुए वनडे सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।


वनडे में रबाडा के प्रदर्शन की बात करें तो इस गेंदबाज ने अब तक इस फॉर्मेट में कुल 106 मैच खेले हैं। वहां उन्होंने 27.45 की औसत से 168 विकेट चटकाए हैं और इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 16 रन देकर 6 विकेट रहा है। रबाडा ने ODI में अब तक 5.08 की इकॉनमी रेट से रन खर्च किए हैं। उन्होंने कई मैचों में साउथ अफ्रीकी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है। वह तीनों ही फॉर्मेट में अच्छी गेंदबाजी करते हैं।


Source:indiatv.in


Related News