
मिस यूनिवर्स इंडिया 2025: मनिका विश्वकर्मा के सिर पर सजा ताज, 74वें मिस यूनिवर्स में भारत को करेंगी रिप्रेजेंट
राजस्थान के जयपुर में मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का आयोजन किया गया, जिसमें मनिका विश्वकर्मा ने जीत हासिल की और उनके सिर पर इस ब्यूटी पेजेंट का ताज सजा। इससे पहले 2024 में मनिका मिस यूनिवर्स राजस्थान के लिए चुनी गई थीं और अब मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का ताज अपने नाम करने के बाद वह थाईलैंड में आयोजित होने वाले 74वें मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करती नजर आएंगी, जो इस साल के आखिरी में आयोजित होने वाले हैं।
मनिका विश्वकर्मा पेशे से मॉडल हैं और राजस्थान के गंगानगर की रहने वाली हैं। हालांकि, पिछले कुछ सालों से वह दिल्ली में रह रही हैं और अपने मॉडलिंग करियर पर फोकस कर रही हैं। अब मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 में जीत हासिल करने के बाद वह चर्चा में आ गई हैं। इस जीत के बाद मनिका ने स्टेज पर अपनी खुशी जाहिर की और अपने मेंटर्स का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने ये मुश्किल सफर तय किया और इसमें उनके मेंटर्स ने उनकी काफी मदद की।
मनिका ने मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का खिताब जीतने के बाद बताया कि वह गंगानगर की रहने वाली हैं और दिल्ली में रहकर उन्होंने प्रतियोगिता की तैयारी की। उन्होंने एएनआई से बात करते हुए कहा- 'संघर्ष के बजाय, हमारे पास तैयारी का एक सफर है। मेरा सफर मेरे शहर गंगानगर से शुरू हुआ। मैं दिल्ली आई और इस ब्यूटी कॉन्टेस्ट की तैयारी की। हमें अपने अंदर आत्मविश्वास और साहस जगाना होगा। इसमें सभी की बड़ी भूमिका रही... मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करती हूं जिन्होंने मेरी मदद की और मुझे इस मुकाम तक पहुंचाया जो मैं आज हूं... ब्यूटी कॉन्टेस्ट सिर्फ एक फील्ड नहीं है, यह अपनी ही एक दुनिया है जो इंसान के चरित्र का निर्माण करती है... यह सिर्फ एक साल का राज नहीं, बल्कि जिंदगी भर का सफर है।'
Source:indiatv.in