यशस्वी जायसवाल के नहीं चुने जाने पर भड़के आर अश्विन, गुस्से में दे दिया ऐसा बयान

होम

एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान हो चुका है। शुभमन गिल की टी-20 टीम में वापसी हुई है, साथ ही में उन्हें एशिया कप के लिए उपकप्तान भी बनाया गया है। वहीं यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं मिली। एशिया कप स्क्वॉड में इन दोनों खिलाड़ियों का नाम नहीं देखने के बाद भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर आर अश्विन का गुस्सा फुट पड़ा है। वह अय्यर और जायसवाल के नहीं चुने जाने पर दुखी हैं।


आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल ‘ऐश की बात’ में कहा कि सेलेक्शन एक ऐसा काम है जिसमें कोई तो बाहर रहेगा ही। जब आप उनसे बात करते हैं तो उनके चेहरों की निराशा और दुख को महसूस कर सकते हैं। उम्मीद है कि किसी ने श्रेयस और जायसवाल से बात की होगी।

अश्विन ने आगे कहा जब आपके पास तीसरे सलामी बल्लेबाज के रूप में जायसवाल है तब आप वर्ल्ड कप विजेता टीम में से एक को हटाकर आप शुभमन गिल को लेकर आए। मैं शुभमन के लिए खुश हूं लेकिन श्रेयस और जायसवाल के लिए दुखी हूं। दोनों के साथ अच्छा नहीं हुआ।

 

पूर्व स्पिनर ने आगे कहा कि अय्यर का रिकॉर्ड देखिए। वह टीम से बाहर हुआ लेकिन फिर चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाजी की। उसने आपको टूर्नामेंट जीताकर दिया। अगर जवाब यह है कि शुभमन गिल भी शानदार फॉर्म में है तो श्रेयस अय्यर भी तो है। जायसवाल ने ओवल पर आखिरी मैच में कठिन पिच पर शानदार पारी खेली। इसका क्या जवाब होगा।

अश्विन ने बाद में कहा कि श्रेयस की क्या गलती है। उसने केकेआर को आईपीएल जिताया। उसे ऑक्शन में भेज दिया गया। उसके बाद वह 2014 के बाद पहली बार पंजाब को फाइनल तक ले गए। उन्होंने अपने शॉर्ट बॉल की कमजोरी को दूर किया। कगिसो रबाडा और जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाजों पर आईपीएल में आसानी से रन बनाए। मैं उसके और जायसवाल के लिए बहुत दुखी हूं।

 

Source:indiatv.in


Related News