
बांग्लादेश को लगा बड़ा झटका, कप्तान ने एशिया कप से पहले इस सीरीज से नाम लिया वापस
एशिया कप 2025 से पहले बांग्लादेश की टीम को नीदरलैंड्स के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। इस सीरीज से पहले बांग्लादेश की टीम को बड़ा झटका लगा है। मेहदी हसन मिराज जो बांग्लादेश के वनडे कप्तान हैं, उन्होंने नीदरलैंड्स के खिलाफ सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है। उन्होंने ये फैसला निजी कारणों की वजह से लिया है। नीदरलैंड्स सीरीज के जरिए बांग्लादेश की टीम एशिया कप की तैयारी करेगी।
क्रिकबज के हवाले से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी ने बताया कि, मेहदी ने अपनी पत्नी के साथ रहने के लिए 20 अगस्त से 4 सितंबर तक की छुट्टी ली है, क्योंकि उनकी तबीयत ठीक नहीं है। इस वजह से वह नीदरलैंड्स के खिलाफ सीरीज से पहले स्किल कैंप के लिए सिलहट नहीं जाएंगे। आपको बता दें कि 28 वर्षीय मेहदी नीदरलैंड्स सीरीज और 9 सितंबर से यूएई में होने वाले एशिया कप की तैयारी के लिए ढाका में बांग्लादेश के फिटनेस कैंप का हिस्सा थे। लेकिन अब वह इस सीरीज में खेलते हुए नहीं दिखेंगे।
अब मेहदी हसन मिराज बांग्लादेश के एशिया कप स्क्वॉड का हिस्सा बन पाते हैं या नहीं ये देखना दिलचस्प होगा। वह बांग्लादेश की टी-20 टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष करते हुए दिखे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ हाल ही में खेली गई तीन मैचों की टी-20 सीरीज में से उन्हें सिर्फ एक में खेलने का मौका मिला था। बांग्लादेश और नीदरलैंड्स के बीच सीरीज का पहला टी-20 मैच 30 अगस्त को खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा और तीसरा टी-20 मैच 1 और 3 सितंबर को होगा।
टी-20 सीरीज के लिए नीदरलैंड्स की टीम के 26 अगस्त को बांग्लादेश पहुंचने की उम्मीद है। सीरीज शुरू होने से पहले वे सिलहट में तीन दिन अभ्यास करेंगे। सीरीज के तीनों मैच सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।
लिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, मोहम्मद नईम शेख, सौम्या सरकार, मोहम्मद परवेज हुसैन इमोन, मोहम्मद ताहिद हृदोय, जेकर अली, मोहम्मद मेहदी हसन मिराज, मोहम्मद शमीम हुसैन, मोहम्मद नजमुल हुसैन शान्तो, मोहम्मद रिशाद हुसैन, शाक महेदी हसन, मोहम्मद तनवीर इस्लाम, नसुम अहमद, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, मोहम्मद तंजीम हसन साकिब, मोहम्मद सैफुद्दीन, नाहिद राणा, मुस्तफिजुर रहमान, मोहम्मद शोरफुल इस्लाम, सैयद खालिद अहमद, काजी नुरुल हसन सोहन, महिदुल इस्लाम भुइयां अंकोन, मोहम्मद सैफ हसन।
Source:indiatv.in