
बारिश के कहर से अमिताभ बच्चन का बंगला भी नहीं बचा, जलमग्न हुआ 'प्रतीक्षा', हाल देखकर हैरान हुए लोग
मुंबई में जारी बारिश से आम लोग ही नहीं बॉलीवुड सितारे भी परेशान हैं। पूरी मायानगरी इन दिनों जलमग्न है, ऐसे में लोगों को आने-जाने में भी भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। पानी में डूबी मुंबई के वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे हैं। मौसम विभाग 21 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी के साथ रेड अलर्ट जारी किया है। लोगों के साथ-साथ टीवी और बॉलीवुड के सितारों को भी भारी बारिश के चलते मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन के बंगले प्रतीक्षा का भी एक वीडियो सामने आया है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है। भारी बारिश में अमिताभ बच्चन का जुहू स्थित बंगला भी जलमग्न हो गया है।
अमिताभ बच्चन का जुहू स्थित बंगला 'प्रतीक्षा' भी जलभराव की चपेट में आ गया है। बिग बी के बंगले के सामने के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि बंगले के बाहर टखनों तक पानी भर चुका है। वीडियो में बंगले के अंदर कैंपस में भी पानी भरा देखा जा सकता है। अमिताभ बच्चन के बंगले की हालत दिखाते हुए शख्स बता रहा है कि कैसे मुंबई की बारिश से कोई नहीं बच सका है। वीडियो में सड़क पर पानी भरा दिख रहा है। शख्स वीडियो बनाते-बनाते अमिताभ के बंगले के अंदर सिक्यॉरिटी तक पहुंच जाता है, लेकिन तभी गार्ड तुरंत गेट बंद कर लेते हैं और शख्स को बाहर निकाल देते हैं।
वीडियो में शख्स अमिताभ बच्चन के बंगले का हाल दिखाते हुए कह रहा है, 'देखिए, यहां कितना पानी भरा है। कहा जा रहा है कि अमिताभ बच्चन वाइपर लेकर खुद बाहर आए थे पानी निकालने के लिए। आपके पास कितना ही पैसा क्यों ना हो, हजार करोड़ कितना भी रहे, मगर मुंबई की बारिश से कोई नहीं बच पाया है।'
Source:indiatv.in