बारिश और बाढ़ ने कर दिया पाकिस्तान का कचरा! 700 से अधिक लोगों की मौत, घायलों का आंकड़ा 900 के पार

अंतरराष्ट्रीय

Pakistan Rain Death: पाकिस्तान में लगातार हो रही बारिश और उसके बाद अचानक आई बाढ़ की चपेट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 706 हो गई है। हालात को देखते हुए सेना ने मोर्चा संभाला है। सेना ने बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में राहत अभियान तेज कर दिया है। पाकिस्तान के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) ने अपने नवीनतम आंकड़ों में बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान कम से कम 24 और लोगों की मौत हो गई है। 26 जून से अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 706 तक पहुंच गई है। 


हालात कितने भयावह हैं इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि,  बाढ़ संबंधी घटनाओं में घायलों की संख्या बढ़कर 965 हो गई है। एनडीएमए के मुताबिक, खैबर-पख्तूनख्वा सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है, जहां अब तक 427 लोग मारे गए हैं, इसके बाद पंजाब प्रांत में 164, सिंध में 29, बलूचिस्तान में 22, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 56 और इस्लामाबाद क्षेत्र में 8 लोग मारे गए हैं। 


पाकिस्तान के दैनिक समाचार पत्र ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की खबर के मुताबिक सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा कि सेना ने राहत अभियान तेज कर दिया है, खैबर-पख्तूनख्वा में 9 शिविरों के माध्यम से 6,903 लोगों को बचाया गया है और उन्हें चिकित्सा सहायता प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में राहत कार्य में 8 सैन्य इकाइयां जुटी हुई हैं, जबकि बुनेर में 2 बटालियन कार्यरत हैं। सेना के विमान भी बचाव और आपूर्ति अभियानों में सहायता कर रहे हैं। 


पाकिस्तान के संघीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अताउल्लाह तरार ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य तेज कर दिए गए हैं। एनडीएमए, पाकिस्तानी सेना और संघीय एवं प्रांतीय सरकारें आपस में समन्वय कर रही हैं। उन्होंने कहा कि अब तक 25,000 लोगों को सुरक्षित क्षेत्रों में पहुंचाया जा चुका है। पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 24 घंटों में देश के अधिकांश हिस्सों में गरज के साथ तेज हवाएं चलने और भारी बारिश का अनुमान लगाया है। (भाषा)


Source:indiatv.in


Related News