
धोनी-रोहित के बाद इस मामले में तीसरे नंबर पर पहुंचा इंग्लैंड का ये खिलाड़ी, द हंड्रेड में किया बड़ा कारनामा
इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जेम्स विंस ने टी-20 क्रिकेट में कप्तान के तौर पर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। वह इस फॉर्मेट में एमएस धोनी और रोहित शर्मा के बाद तीसरे सबसे सफल कप्तान बन गए हैं। उन्होंने ये उपलब्धि द हंड्रेड 2025 मेंस टूर्नामेंट के 21वें मैच में हासिल की। इस मैच में जेम्स विंस की कप्तानी में सदर्न ब्रेव ने वेल्श फायर को 4 रनों से मात दी। टी-20 क्रिकेट में यह जेम्स विंस के लिए बतौर कप्तान 110वीं जीत है।
टी-20 में कप्तान के तौर सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम है। उन्होंने 331 मैचों में से 193 में जीत दर्ज की है। उन्होंने एक मैच सुपर ओवर में जीता था। दूसरे नंबर रोहित शर्मा का नाम है। उन्होंने कप्तान के तौर पर 225 मैचों में से 143 मैच जीते हैं, जिसमें से तीन जीत सुपर ओवर में आए हैं। तीसरे नंबर पर अब जेम्स विंस पहुंच गए हैं। उन्होंने 221 मैचों में 110 मैच जीते हैं, जिसमें से दो जीत सुपर ओवर में आए हैं। चौथे नंबर पर फाफ डु प्लेसिस का नाम है। उन्होंने कप्तान के तौर पर 209 में से 109 मैच जीते हैं। उन्होंने भी एक मैच सुपर ओवर में जीता था।
मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए साउदर्न ब्रेव ने 100 गेंदों में 8 विकेट पर 129 रन बना। हिल्टन कार्टराइट ने केवल 19 गेंदों में 5 छक्के और 2 चौकों की मदद से नाबाद 51 रन बनाकर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। हिल्टन के अलावा कप्तान जेम्स विंस ने 26 गेंदों में 29 रन बनाए। 130 के टारगेट के जवाब में वेल्श फायर के ओपनर स्टिव स्मिथ और जॉनी बेयरस्टो ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई और 12 गेंदों में 24 रन जोड़ दिए, लेकिन बेयरस्टो (22) के आउट होते ही पारी लड़खड़ा गई। वेल्स फायर को आखिरी के 10 गेंदों में 16 रनों की जरूरत थी और उनके तीन विकेट हाथ में थे। लेकिन यहां से टीम केवल 11 रन ही बना सकी और 4 रन से मुकाबला हार गई।
वेल्श फायर की यह इस सीजन चौथी हार है। टीम इस सीजन कुल 5 मैच खेल चुकी है, जिसमें से उन्हें सिर्फ 1 में जीत मिली है। 4 अंकों के साथ उनकी टीम पॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर है। वहीं सदर्न ब्रेव की टीम इस सीजन 6 में से 3 मैच जीत चुकी है और इतने ही मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। 12 अंकों के साथ उनकी टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है।
Source:indiatv.in