
4 गेंद 4 छक्के, KKR के खिलाड़ी ने महाराजा ट्रॉफी में मचाया तहलका, 13 गेंदों में ठोके इतने रन
बेंगलुरु में इन दिनों महाराजा ट्रॉफी 2025 के मुकाबले खेले जा रहे हैं। जारी सीजन के 19वें मैच में मनीष पांडे की टीम मैसूर वॉरियर्स का सामना गुलबर्गा मिस्टिक से हुआ, जिसकी कप्तानी इस सीजन विजय कुमार वैशाख कर रहे हैं। इस मैच में गुलबर्गा मिस्टिक के बल्लेबाज लवनिथ सिसोदिया ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने 13 गेंदों में 37 रन बना दिए लेकिन इसमें सबसे खास बाते ये रही कि सिसोदिया ने अपनी पारी की पहली चार गेंदों पर चार छक्के लगाए दिए।
कर्नाटक के 25 साल के बल्लेबाज लवनिथ सिसोदिया आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा थे, लेकिन इस सीजन उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला। लेकिन महाराजा ट्रॉफी में इस बल्लेबाज ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। मैसूर वॉरियर्स से मिले 210 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए सिसोदिया ने पारी की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की और क्रष्णप्पा गौतम की पहली चार गेंदों पर लगातार चार छक्के जड़ दिए।
स्टार स्पोर्ट्स कन्नड़ ने उनके छक्कों का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर किया, जो कुछ ही देर में वायरल हो गया। सिसोदिया ने अपनी 37 रनों की पारी के दौरान 1 चौका और 5 छक्के लगाए थे। उनकी इस पारी ने जीत की नींव रख दी थी। गुलबर्गा मिस्टिक्स ने 20 ओवर में सिर्फ 3 विकेट खोकर 210 रनों के टारगेट को आसानी से हासिल कर लिया। सिसोदिया के बाद अंत में प्रवीण दुबे ने 19 गेंदों में 53 रन बनाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 278.95 का रहा और उन्होंने 7 छक्के लगाए।
बता दें कि सिसोदिया को पिछले साल आईपीएल मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 30 लाख रुपये के बेस प्राइस में खरीदा था। IPL में वह RCB टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने करियर की बात करें तो वह अब तक सिर्फ 15 टी-20 मैच खेल पाए हैं जहां उन्होंने 13.77 के औसत से 124 रन बनाए हैं और वहां उनका स्ट्राइक रेट 127.83 का रहा है। महाराजा ट्रॉफी के जारी सीजन में उन्होंने 7 मैचों में 165 रन बनाए हैं, जिसमें 11 चौके और 16 छक्के शामिल हैं। वहां उनका स्ट्राइक रेट 201.22 का रहा है।
Source:indiatv.in