
आज फिर दिल्ली के 6 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम मौके पर मौजूद
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के स्कूलों को लगातार दूसरे दिन धमकी मिली है। आज 6 स्कूलों को धमकी मिली है। गुरुवार को ई-मेल के जरिए धमकी मिली, जिसके बाद दिल्ली पुलिस और अन्य आपातकालीन एजेंसियां स्कूलों में पहुंचकर जांच कर रही है। एहतियात के तौर पर स्कूलों के बाहर दमकल की टीमों को भी तैनात किया गया है। कल भी दिल्ली के 50 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।
आज सुबह छह बजकर 35 मिनट से सात बजकर 48 मिनट के बीच दिल्ली के 6 स्कूलों में बम की धमकी से संबंधित कॉल आई। इनमें प्रसाद नगर स्थित आंध्रा स्कूल, बीजीएस इंटरनेशनल स्कूल, राव मान सिंह स्कूल, कॉन्वेंट स्कूल, मैक्स फोर्ट स्कूल और द्वारका स्थित इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल शामिल हैं। पुलिस दल, अग्निशमन कर्मी और बम निरोधक दस्ते तुरंत स्कूल परिसर में पहुंचे।
बता दें कि पिछले चार दिनों में स्कूलों को बम से उड़ाने की यह तीसरी धमकी है। सोमवार को दिल्ली के 32 स्कूलों को ऐसी ही धमकियां मिली थीं, जो बाद में झूठी निकलीं। बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी के करीब 50 स्कूलों को ई-मेल के जरिए फिर से बम की धमकी मिली, जिसे बाद में ‘फर्जी’ करार दिया गया।
Source:indiatv.in