India Women vs Australia Women Weather: इंद्रदेव से पूरा मैच कराने की प्रार्थना करेगी 'हरमन ब्रिगेड', बारिश कर देगी कबाड़ा

खेल

नवी मुंबई में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला वर्ल्ड कप सेमीफाइनल पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। AccuWeather के अनुसार, आज बादल छाए रहेंगे और बारिश की अच्छी संभावना है। यदि बारिश के कारण मैच रद्द होता है, तो भारतीय टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी और ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंच जाएगा, क्योंकि वह पॉइंट्स टेबल में भारत से ऊपर है। मैच के लिए रिजर्व डे भी है, लेकिन अगर उस दिन भी बारिश जारी रहती है, तो ऑस्ट्रेलिया ही फाइनल में जाएगा।    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आज होना है, लेकिन इस अहम मुकाबले पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है।

AccuWeather के अनुसार, नवी मुंबई में मौसम बादलों से आज घिरा रहेगा और बारिश की अच्छी संभावना है। पिछले कुछ दिनों से नवी मुंबई में तेज बारिश हो रही है। भारत का पिछला लीग मैच बांग्लादेश के खिलाफ बारिश की वजह से ही रद हो गया था।वह मैच नतीजे पर असर नहीं डालता था, इसलिए ज्यादा चर्चा नहीं हुई। लेकिन अगर सेमीफाइनल भी बारिश के कारण रद हुआ, तो भारतीय टीम को बड़ा झटका लगेगा। ऐसे में भारत बाहर हो जाएगा और ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंच जाएगा |

Source:jagran.com


Related News