'हमने अपनी गलतियों से सबक लिया', Harmanpreet Kaur ने जीत के बाद किए कई खुलासे; जेमिमा की तारीफों के बांधे पुल

होम

भारतीय महिला टीम ने गुरुवार को आईसीसी महिला वनडे वर्ल्‍ड कप के सेमीफाइनल में सात बार की चैंपियन ऑस्‍ट्रेलिया को 9 गेंदें शेष रहते पांच विकेट से हरा दिया। इसी के साथ टीम इंडिया ने फाइनल में प्रवेश किया, जहां उसका सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा। भारत की ऑस्‍ट्रेलिया पर जीत के बाद हरमनप्रीत कौर ने कई रोचक खुलासे किए। जानें उन्‍होंने क्‍या कहा।भारतीय टीम ने गुरुवार को इतिहास पलटते हुए सात बार की चैंपियन ऑस्‍ट्रेलिया को रौंद दिया। हरमनप्रीत कौर के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम ने डीवाय पाटिल स्‍टेडियम पर सबसे बड़े रन चेज को अंजाम दिया और आईसीसी महिला वनडे वर्ल्‍ड कप के फाइनल में जगह पक्‍की की। भारत का फाइनल में सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा।

भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद कप्‍तान हरमनप्रीत कौर ने कई रोचक खुलासे किए। उन्‍होंने मैच के बाद बताया कि कोच से क्‍या बातचीत हुई। भारतीय कप्‍तान ने कहा, 'बहुत गर्व है। मेरे पास अपनी भावनाएं जाहिर करने के लिए शब्‍द नहीं हैं। बहुत अच्‍छा महसूस हो रहा है। हमने सालों कड़ी मेहनत की और इस बार रेखा पार करने में कामयाब हुए।'

Source:jagran.com


Related News