डेब्यू मैच में ही इस खिलाड़ी ने बल्ले से दिखाया कमाल, तोड़ दिया 29 साल पुराना रिकॉर्ड

खेल

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच में तीन मैचों की टी20 सीरीज खत्म होने के बाद 4 नवंबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हुआ, जिसका पहला मुकाबला फैसलाबाद के मैदान पर खेला गया। इस मैच में साउथ अफ्रीका की तरफ से 19 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज लुआन-ड्रे प्रीटोरियस को वनडे में डेब्यू करने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने अपने पहले मैच में बल्ले से ऐसा कारनामा किया कि 29 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब रहे। हालांकि साउथ अफ्रीका की टीम इस मैच में 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन लुआन-ड्रे प्रीटोरियस अपनी डेब्यू पारी से सभी को प्रभावित करने में कामयाब रहे।

 

लुआन-ड्रे प्रीटोरियस को इससे पहले टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने का मौका मिल चुका है, जिसमें अब वह वनडे में भी अपना पहला मैच खेलने में कामयाब रहे। लुआन-ड्रे प्रीटोरियस ने पाकिस्तान के खिलाफ फैसलाबाद वनडे में डेब्यू करने के साथ अपनी पहली पारी में 60 गेंदों का सामना करने के साथ 57 रन बनाए। इसी के साथ लुआन-ड्रे प्रीटोरियस अब साउथ अफ्रीका के लिए वनडे फॉर्मेट में सबसे कम उम्र में अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं, जिसमें उन्होंने जैक कैलिस के 29 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा है। कैलिस ने साल 1996 में इंग्लैंड के खिलाफ हुए वनडे मैच में जब फिफ्टी लगाई थी तो उस समय उनकी उम्र 20 साल 93 दिन की थी। वहीं लुआन-ड्रे प्रीटोरियस ने वनडे में अपनी पहली फिफ्टी 19 साल 222 दिन की उम्र में लगाई है। लुआन-ड्रे प्रीटोरियस के नाम पर अब तीनों ही फॉर्मेट में एक-एक फिफ्टी दर्ज है, इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में 2 मुकाबले खेलते हुए वह एक शतकीय पारी भी खेलने में कामयाब रहे हैं।

 

वनडे में पाकिस्तानी टीम इस सीरीज में नए कप्तान शाहीन अफरीदी के नेतृत्व में पहली बार खेलने उतरी थी, जिसमें गेंदबाजी में टीम का प्रदर्शन शानदार देखने को मिला जिसमें उन्होंने साउथ अफ्रीकी टीम को 263 के स्कोर पर समेट दिया था। इसके बाद पाकिस्तानी टीम से सभी को टारगेट का जल्दी पीछा करने की उम्मीद थी, लेकिन वह 49.4 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर इसे हासिल करने में कामयाब हो सके। पाकिस्तानी टीम की ये वनडे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार 5वीं जीत है। वहीं दोनों टीमों के बीच अब इस सीरीज का दूसरा मुकाबला फैसलाबाद के ही मैदान पर 6 नवंबर को खेला जाएगा।


Source:indiatv.in


Related News