बिहार चुनाव 2025: सुबह 9 बजे तक मतदान का हाल, कहां हुई सबसे ज्यादा वोटिंग?
Bihar Election 2025 Phase 1 Voting बिहार में आज चुनाव हैं। सुबह 9 बजे तक 13 प्रतिशत मतदान हुआ। बेगूसराय और मुजफ्फरपुर में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई, जबकि पटना में सबसे कम मतदान दर्ज किया गया। चुनाव आयोग ने मतदाताओं से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की है। बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान गुरुवार को जारी है। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए सख्त निगरानी सुनिश्चित की गई है। पहली बार सभी बूथों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। साथ ही मतदान कक्ष के बाहर मोबाइल रखने के लिए लोगों को किट उपलब्ध कराने प्रबंध किया गया।
18 जिलों के 121 विधानसभा क्षेत्र में पहले दो घंटे 13.13 प्रतिशत मतदान हुआ है। सर्वाधिक वोटिंग सहरसा, वैशाली एवं खगड़िया जिले में हुई है। जिनमें बेगूसराय 14.60% और मुजफ्फरपुर 14.38% के साथ सबसे अधिक मतदान प्रतिशत वाले जिलों में हैं। वहीं, पटना में सबसे कम 11.22% मतदान दर्ज हुआ है।अन्य जिलों में सहरसा का मतदान प्रतिशत 15.27%, वैशाली 14.30%, खगड़िया 14.15%, मधेपुरा 13.74%, गोपालगंज 13.97%, सिवान 13.35%, सारण 13.30%, मुंगेर 13.37%, लखीसराय 13.39%, भोजपुर 13.11% और बक्सर 13.28% रहा।
मतदान प्रतिशत के कुल औसत में सुबह 9 बजे तक 13.13% मतदान हुआ है। चुनाव प्रशासन ने सभी बूथों पर सुरक्षा और व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया है ताकि मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से चल सके।शांतिपूर्ण मतदान को लेकर आयोग की ओर से 121 सामान्य, 18 पुलिस, 33 व्यय पर्यवेक्षक लगाए गए हैं। इस चरण में साढ़े चार लाख सुरक्षाकर्मी लगाए गए हैं। प्रथम चरण में उप मुख्यमंत्री द्वय सम्राट चौधरी एवं विजय सिन्हा समेत सरकार के कई मंत्रियों के भाग्य ईवीएम में होंगे। वहीं, महागठबंधन के मुख्यमंत्री के उम्मीदवार तेजस्वी यादव के राघोपुर क्षेत्र में भी इसी दिन वोट डाले जा रहे हैं।पहले चरण वाले 121 विधानसभा क्षेत्रों में 102 सामान्य सीटें हैं, जबकि 19 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीटें हैं। इस चरण में कुल 3,75,13,302 मतदाता 1314 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।
Source:jagran.com


