VIDEO: 'जय श्री राम, पॉकेट में बॉल...', देखें PM Modi ने वर्ल्ड चैंपियन बेटियों से क्या-क्या बातें की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 नवंबर को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का अपने आवास पर स्वागत किया और उन्हें ऐतिहासिक विश्व कप जीत के लिए बधाई दी। उन्होंने खिलाड़ियों के आत्मविश्वास और जज्बे की सराहना की, खासकर आलोचना के बाद उनकी वापसी पर। इस दौरान पीएम ने दीप्ति से उनके 'जय श्री राम' पोस्ट और हनुमान टैटू के बारे में भी पूछा। पीएम मोदी ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम का अपने आवास लोक कल्याण मार्ग पर 5 नवंबर को स्वागत किया। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली विश्व विजेता टीम को पीएम मोदी ने ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई दी।
उन्होंने कहा कि तीन लगातार हार और इंटरनेट मीडिया पर हुई आलोचनाओं के बाद भी खिलाड़ियों ने जिस आत्मविश्वास और जज्बे के साथ वापसी की, वह पूरे देश के लिए प्रेरणादायक है।पीएम मोदी और वर्ल्ड चैंपियन बेटियों की तस्वीर तो बीते दिन यानी 5 नवंबर की शाम से खूब वायरल हो रही है, लेकिन अब एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पीएम मोदी ने भारतीय महिला टीम की खिलाड़ियों से क्या-क्या बातें की, उस बारे में पता चला है।
Source:jagran.com


