26 जनवरी को लाल किला पर हमले की थी प्लानिंग, कर ली थी रेकी, डॉक्टर मुजम्मिल से पूछताछ में डराने वाला खुलासा
सोमवार को दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले के पास एक कार में हुए धमाके के सभी को दहला दिया है। इस घटना में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 13 हो गई है और अभी 21 घायल लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इनमें से भी कई लोगों की हालत गंभीर है। पुलिस और एजेंसियों ने अब तक कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है। दिल्ली धमाके में जो तीन प्रमुख संदिग्ध हैं उनके नाम डॉ. मुजम्मिल, डॉ अदील अहमद डार और डॉ. उमर हैं। डॉ. उमर के धमाके के समय ही मारे जाने की आशंका जताई जा रही है तो वहीं, डॉ. मुजम्मिल और डॉ अदील अहमद डार पकड़े जा चुके हैं। अब मुजम्मिल से पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। इनमें चौंकाने वाला खुलासा ये है कि इन लोगों ने दिल्ली के लाल किले पर हमले की प्लानिंग की थी।
दिल्ली ब्लास्ट मामला में मुजम्मिल से पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है। पूछताछ में पता लगा है कि डॉक्टर मुजम्मिल और डॉक्टर उमर ने लालकिले की रेकी की थी। उन्होंने जनवरी के पहले हफ्ते में लालकिले की रेकी की थी। डॉक्टर मुजम्मिल के फोन के डंप डाटा से ये जानकारी मिली है। पूछताछ में जांच एजेंसी को ये भी पता चला है कि इनकी प्लानिंग का हिस्सा 26 जनवरी पर लालकिले को टारगेट करना था। ये दीवाली पर भी भीड़भाड़ वाली जगह को निशाना बनाने की प्लानिंग कर रहे थे।
Source:indiatv.in


