Russia Ukraine War: यूक्रेन और ब्रिटेन ने की रूसी फाइटर जेट के अपहरण की कोशिश; रूस ने कर दिया किंजाल मिसाइलों से हमला
मॉस्को: रूसी फाइटर जेट MIG-31 के अपहरण की कोशिश कर रहे यूक्रेन को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। रूस ने इस बाबात मंगलवार को एक सनसनीखेज खुलासे में दावा किया कि उसने यूक्रेन और ब्रिटेन की खुफिया एजेंसियों की साजिश को नाकाम कर दिया, जो एक MIG-31 फाइटर जेट को अपहरण करने की कोशिश कर रही थीं। जवाब में रूसी सेना ने 'किंजाल' (डैगर) हाइपरसोनिक मिसाइलें दागीं, जिन्होंने यूक्रेन के स्टारोकॉस्टियांतिनिव में खुफिया केंद्र और F-16 एयरबेस को नेस्तनाबूद कर दिया।
रूसी की फेडरल सिक्योरिटी सर्विस (एफएसबी) ने बताया कि यूक्रेन और ब्रिटेन का यह ऑपरेशन 2024 से चल रहा था। इसके तहत यूक्रेनी खुफिया एजेंसी जीयूआर और ब्रिटिश एमआई6 ने मिलकर रूसी पायलटों को 30 लाख डॉलर का लालच दिया। एफएसबी के अनुसार, अपहरणकर्ता MIG-31 को ओडेसा या रोमानिया के नाटो एयरबेस पर ले जाकर मिसाइल दागने की योजना बना रहे थे, ताकि रूस पर उकसावा साबित हो। नेविगेटर को पायलट को जहर देकर मारने का सुझाव भी दिया गया। रूस ने इसे 'रूसी भालू से छेड़छाड़' करार देते हुए चेतावनी दी: "जो भालू से खेलता है, वह उसकी दहाड़ पहले सुनता है।"
रूस ने अपने फाइटर जेट को छुड़ाने के लिए हमले में किंजाल मिसाइलों से स्टारोकॉस्टियांतिनिव एयरफील्ड को निशाना बनाया, जहां यूक्रेन के नए F-16 जेट तैनात थे। यूक्रेनी एयर फोर्स ने दावा किया कि सभी मिसाइलें रोकी गईं, लेकिन रूसी मीडिया ने वीडियो जारी कर तबाही के सबूत दिए। यह घटना यूक्रेन युद्ध में नया मोड़ ला रही है। रूस ने इसे नाटो की 'युद्ध की तैयारी' बताया, जबकि कीव ने रूसी प्रचार को खारिज किया। सोशल मीडिया पर #RussianBearRoar ट्रेंड कर रहा है, जहां यूजर्स रूस की ताकत की तारीफ कर रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि किंजाल की स्पीड (मैक 10) से बचाव मुश्किल है, जो यूक्रेन के एयर डिफेंस को चुनौती दे रही है। क्या यह हमला युद्ध को और भयावह बनाएगा? अंतरराष्ट्रीय समुदाय सतर्क है।
Source:indiatv.in


