ATP Finals: टूर्नामेंट के दौरान सामने आई दुखद खबर, स्टेडियम में 2 फैंस की अचानक हुई मौत
इटली के तूरिन के इनाल्पी एरिना में एटीपी फाइनल्स 2025 टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें टेनिस के कई दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इसी दौरान टूर्नामेंट का दूसरा दिन काफी चौंकाने वाला रहा, जिसमें स्टेडियम में मुकाबले का आनंद लेने आए 2 फैंस की अचानक मौत हो गई। ये फैंस की मौत 10 नवंबर को अलग-अलग समय पर हुई। इसको लेकर एटीपी की तरफ से आधिकारिक बयान भी जारी किया गया जिसमें उन्होंने टूर्नामेंट के दौरान दोनों दर्शकों की मौत को लेकर दुख और अपनी संवेदना जताई है।
एटीपी फाइनल्स में 10 नवंबर को दिन का पहला मैच इटली के लोरेंजो मुसेटी और टेलर फ्रिट्ज के बीच में खेला जाना था, लेकिन इस मुकाबले से पहले मेडिकल इमरजेंसी की खबर सामने आई, जिसमें आधिकारिक बयान के अनुसार स्टेडियम में मौजूद 70 और 78 साल के दो फैंस को हार्ट अटैक पड़ा था। इसके बाद तुरंत ही दोनों को मेडिकल इमरजेंसी उपलब्ध कराई गई और उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर जाया गया लेकिन वहां भी दोनों की जान नहीं बचाई जा सकी। इस दुखद घटना को लेकर इटली टेनिस संघ और एटीपी एटीपी फाइनल्स ने दोनों प्रशंसकों की मौत पर अपनी संवेदना को व्यक्त किया। एटीपी फाइनल्स 2025 की शुरुआत 9 नवंबर को हुई थी, जिसके बाद खिताबी मैच 16 नवंबर को खेला जाएगा। वहीं इटली के लोरेंजो मुसेटी और यानिक सिनर 10 नवंबर को अपना-अपना मुकाबला खेलने वाले थे, जिसको लेकर काफी अधिक संख्या में फैंस स्टेडियम में पहुंचे हुए थे।
दुनिया के मौजूदा नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी इटली के यानिक सिनर ने एटीपी फाइनल्स 2025 में अपनी शुरुआत शानदार जीत के साथ की है, जिसमें उन्होंने फेलिक्स आगर अलियासिमे के खिलाफ 2 सेटों तक चले मुकाबले को 7-5, 6-1 से अपने नाम किया। वहीं सिनर जिन्होंने पिछले साल इस खिताब को अपने नाम किया था, उन्हें अपनी नंबर-1 की कुर्सी बचाए रखने के लिए इस टूर्नामेंट को जीतना होगा। इसके अलावा सिनर को ये उम्मीद भी करनी होगी कि कार्लोस अलकराज जो टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं वह खिताबी मैच के लिए अपनी जगह को पक्की ना कर सके, क्योंकि यदि ऐसा होता है तो सिनर अपनी नंबर-1 की कुर्सी को गंवा बैठेंगे। वर्ल्ड के टॉप-8 खिलाड़ी एटीपी फाइनल्स में हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें उन्हें 4-4 के दो अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है। इसमें हर ग्रुप में टॉप-2 पर रहने वाले प्लेयर सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह को पक्की करेंगे।
Source:indiatv.in


