यूपी में नई सोशल मीडिया पॉलिसी को लेकर बोले असदुद्दीन ओवैसी, कह दी ये बड़ी बात

होम

उत्तर प्रदेश में राज्य सरकार ने नई सोशल मीडिया पॉलिसी को मंजूरी दी है। इसको लेकर एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का एक बयान सामने आया है। उन्होंने यूपी सरकार को घेरते हुए कहा कि अपनी नाकामियों पर पर्दा डालने के लिए योगी सरकार यह नीति लेकर आई है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर अपने ऑफिशियल हैंडल से पोस्ट किया है। 


अपने पोस्ट में एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "अपनी नाकामियों पर पर्दा डालने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक नई स्कीम चलाई है। स्कीम के तहत सोशल मीडिया पर बाबा की झूठी तारीफ करने से कोई आठ लाख रुपये तक कमा सकता है।" 


Source:indiatv.in


Related News