सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग से पीएम मोदी ने की द्विपक्षीय वार्ता, जानें किन मुद्दों पर हुई बात

अंतरराष्ट्रीय

सिंगापुरः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिंगापुर दौरे के दूसरे दिन आज अपने समकक्ष लॉरेंस वोंग से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने भारत और सिंगापुर के द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की। बता दें कि पीएम मोदी वोंग के निमंत्रण पर दो दिवसीय यात्रा पर यहां आए हैं। वोंग के साथ वार्ता से पहले मोदी का सिंगापुर संसद भवन में औपचारिक स्वागत किया गया। उन्होंने वहां आगंतुक पुस्तिका पर हस्ताक्षर भी किए। दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात वोंग के सिंगापुर का प्रधानमंत्री बनने और मोदी के प्रधानमंत्री के रूप में अपना तीसरा कार्यकाल शुरू करने के कुछ दिनों बाद हुई है।


प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम से भी बाद में मुलाकात करेंगे। उनके साथ भी द्विपक्षीय वार्ता का कार्यक्रम है।  बता दें कि पीएम मोदी ब्रुनेई के 2 दिवसीय दौरे के बाद बुधवार को सीधे सिंगापुर पहुंचे हैं। ब्रुनेई में भारत के किसी प्रधानमंत्री की यह पहली द्विपक्षीय यात्रा थी। इस लिहाज से पीएम मोदी की ब्रुनेई यात्रा बेहद ऐतिहासिक रही। इसके बाद वह सिंगापुर में हैं, जहां दोनों देशों में कई तरह के द्विपक्षीय संबंधों पर समझौते होने की उम्मीद है। 


Source:indiatv.in


Related News