गंभीर बीमारी से जूझ रहा आयरलैंड का स्टार ऑलराउंडर गुरुग्राम में ICU में भर्ती, भारत से है खास कनेक्शन
आयरलैंड क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर सिमरनजीत सिंह उर्फ सिमी सिंह जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। सिमी सिंह गंभीर रूप से बीमार हैं। उनको एक्यूट लिवर फेलियर है और वह फिलहाल गुरुग्राम के मेदांता के आईसीयू में भर्ती हैं। वह लिवर ट्रांसप्लांट का इंतजार कर रहे हैं। सिमी 2017 में अपने डेब्यू के बाद से आयरलैंड क्रिकेट टीम के एक अहम खिलाड़ी रहे हैं और वनडे और T20 दोनों में अपनी टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
सिमी का जन्म पंजाब के मोहाली में हुआ था और उन्होंने अंडर-14 और अंडर-17 स्तर पर पंजाब का सफलतापूर्वक प्रतिनिधित्व किया, लेकिन अंडर-19 स्तर पर जगह बनाने में असफल रहे। इसके बाद वह होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई करने के लिए 2005 में आयरलैंड गए और वहां पेशेवर क्रिकेट खेलने लगे। साल 2006 में उन्हें डबलिन में मालाहाइड क्रिकेट क्लब ने अपने साथ जोड़ा और फिर जल्द ही उन्हें आयरलैंड की टीम में शामिल कर लिया गया।
Source:indiatv.in