Paris Paralympics 2024: भारत के खाते में आज आ सकते हैं 8 मेडल, जानें आठवें दिन का पूरा शेड्यूल

खेल

पेरिस पैरालंपिक में 7वें दिन नया इतिहास बना। हरविंदर सिंह ने पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीता और इस तरह वह पैरालंपिक के इतिहास में तीरंदाजी में सोना जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बने। टोक्यो पैरालंपिक के कांस्य पदक विजेता नौवें वरीय हरविंदर ने दुनिया के 35वें नंबर के खिलाड़ी और छठे वरीय पोलैंड के लुकास सिजेक को एकतरफा खिताबी मुकाबले में 6-0 (28-24, 28-27, 29-25) से शिकस्त दी। पैरालंपिक में पदक जीतने वाले एकमात्र भारतीय तीरंदाज हरविंदर ने बुधवार को लगातार पांच जीत के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया और लगातार दूसरा पैरालंपिक मेडल जीता। वहीं, वर्ल्ड चैंपियन शॉटपुट एथलीट सचिन खिलारी ने एशियाई रिकॉर्ड के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया। सचिन ने एफ46 स्पर्धा में एशियाई रिकॉर्ड 16.32 मीटर के थ्रो के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया। इस तरह पेरिस में भारत के एथलीटों का मेडल जीतने का सिलसिला जारी है, जो देश का पैरालंपिक में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। पैरालंपिक में अब 8वें दिन भारत के मेडल की संख्या में जबरदस्त इजाफा होने की उम्मीद है। आइए एक नजर डालते हैं आज के शेड्यूल पर


Source:indiatv.in


Related News