नीतीश की धर्मनिरपेक्षता और बिहार में प्रशांत किशोर के भविष्य को केसी त्यागी कैसे देखते हैं?

राष्ट्रीय

जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से केसी त्यागी का इस्तीफ़ा नीतीश कुमार की पार्टी की उलझन की ओर इशारा करता है.

केसी त्यागी जिस जेडीयू के प्रवक्ता थे, वह नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन का हिस्सा है. जेडीयू केंद्र सरकार में भी शामिल है और बिहार में भी बीजेपी के समर्थन से सरकार चला रही है.

लेकिन केसी त्यागी जेडीयू की बात जिस तरह से मीडिया के सामने रख रहे थे, उससे कई बार लगता था कि वह उस जेडीयू के प्रवक्ता हैं, जब नीतीश कुमार का तेवर 2017 से पहले वाला हुआ करता था.

केसी त्यागी की टिप्पणी से एनडीए की लाइन के बचाव से ज़्यादा सवाल खड़े हो रहे थे. उन्होंने मोदी सरकार की नीतियों पर जमकर सवालिया निशान लगाए थे. ख़ासकर लैटरल एंट्री, इसराइल, ग़ज़ा और अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी के मामले में.

Source: https://www.bbc.com


Related News