Bengaluru Fridge Case: 'मेरी पत्नी का अशरफ के साथ था लव अफेयर, नौ महीने से...' महालक्ष्मी के पति का सनसनीखेज दावा

होम

Bengaluru fridge case बेंगलुरु हत्याकांड को लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इसी बीच महालक्ष्मी Mahalaxmi के पति ने बताया कि उसकी पत्नी का अशरफ के साथ लव अफेयर था। हेमंत ने कहा कि उसकी पत्नी अशरफ के साथ रिश्ते में थी। वह अशरफ के साथ ही फ्लैट में रहती थी। वह एक नाई की दुकान पर काम करता है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Mahalakshmi Murder Case। बेंगलुरु के एक फ्लैट में महालक्ष्मी नामक महिला के शव के टुकड़े मिलने के मामले को लेकर सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं। महालक्ष्मी अपने पति हेमंत दास से पिछले 9 महीने से अलग रह रही थी। इस मामले में महिला के पति ने बड़ा दावा किया है।


Source: jagran.com


Related News