शोएब जमई के वीडियो से हिमाचल में चढ़ा सियासी पारा, फिर सुर्खियों में आई शिमला की संजौली मस्जिद

होम

शिमला: हिमाचल प्रदेश के शिमला में स्थित संजौली मस्जिद एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। इस बार इसके सुर्खियों में आने की वजह ओवैसी की पार्टी AIMIM के नेता शोएब जमई का वीडियो है। शोएब जमई ने संजौली मस्जिद में वीडियो बनाकर एक बार फिर विवाद को तूल दे दिया है। वीडियो के सामने आने के बाद बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश सरकार से सख्त एक्शन लेने की मांग की है। हिमाचल सरकार के मंत्री भी वीडियो को भड़काऊ साजिश का हिस्सा बता रहे हैं। वहीं, शोएब जमई ने X पर पोस्ट कर बीजेपी और कांग्रेस दोनों पर निशाना साधा है।

शोएब जमई ने वीडियो में सवाल उठाया है कि जब आसपास मौजूद दूसरी इमारतों की हाइट भी उतनी ही है तो फिर मस्जिद पर ही उंगली क्यों उठाई जा रही है। अपने वीडियो में जमई कहते हैं, ‘ये बताइए...जितनी हाइट पर ये मस्ज़िद है, लगभग उसी हाइट पर ये दूसरी भी बिल्डिंग है। ये आप देख सकते हैं। वो आप झंडा लगा हुआ देख रहे हैं, उससे भी ज्यादा हाइट है। तो अगर ये अवैध निर्माण है तो बाकी वैध कैसे हो जाएगा। ये कमाल की बात है। इसलिए वैध और अवैध का पैमाना तय करना पड़ेगा और ये कोर्ट तय करेगा, लोग तय नहीं करेंगे। अगर वैध और अवैध का पैमाना ऐसे तय किया जाएगा तो फिर 7 हजार जो चिन्हित हैं उनका क्या करेंगे।’


ध्यान देने वाली बात ये है कि मस्जिद कमेटी ने जमई के बयान से किनारा करते हुए उन्हें BJP का एजेंट करार दिया है। मस्जिद कमेटी का कहना है कि शोएब केवल नमाज पढ़ने के नाम पर आए थे और ऊपर की मंजिल पर चढ़ कर वीडियो बना ली। मस्जिद कमेटी ने शोएब को बीजेपी का एजेंट करार देते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में बाहरी लोगों को आकर अपनी राजनीति चमकाने की जरूरत नहीं है। मस्जिद कमेटी ने सफाई दी है कि इस मामले में किसी भी सियासी पार्टी का दखल नहीं होने दिया जाएगा।

 


Source:indiatv.in
 


Related News