हरियाणा में वोटिंग से पहले ही कांग्रेस प्रत्याशी पर ED का शिकंजा, करोड़ों की संपत्ति जब्त

होम

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू होने में अब केवल 7 दिन शेष रह गए हैं। भाजपा और कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक दल अपने-अपने चुनाव प्रचार अभियान में लगे हुए हैं। हालांकि, चुनाव प्रचार के बीच प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने गुरुवार को बताया है कि उसने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले की जांच करते हुए कांग्रेस विधायक राव दान सिंह, उनके बेटे और कुछ अन्य लोगों से जुड़ी संस्थाओं की 44 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की है। आइए जानते हैं पूरा मामला।


आपको बता दें कि 65 वर्षीय राव दन सिंह महेंद्रगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक हैं। वह चार बार के विधायक और व्यवसायी हैं। राव ने भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से लोकसभा चुनाव भी लड़ा था, लेकिन भाजपा के धर्मबीर सिंह से चुनाव हार गए थे। कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उन्हें फिर से महेंद्रगढ़ से टिकट दिया है। बता दें कि महेंद्रगढ़ समेत हरियाणा की सभी विधानसभा सीटों पर एक साथ 5 अक्तूबर को वोटिंग होने वाली है। वहीं, वोटिंग के परिणाम 8 अक्तूबर 2024 को सामने आएंगे।


ईडी ने जानकारी दी है कि राव दान सिंह और उनके बेटे अक्षत सिंह की ‘संस्थाओं’ की हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर 99ए में स्थित कोबन रेजीडेंसी के 31 फ्लैट और गुरुग्राम के हरसरू गांव में 2.25 एकड़  जमीन को कुर्क किया गया है। इसके साथ ही सनसिटी प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड और आईएलडी समूह से जुड़ी संस्थाओं के दिल्ली, गुरुग्राम, रेवाड़ी (हरियाणा) और जयपुर (राजस्थान) स्थित फ्लैट और भूमि को भी कुर्क किया गया है।


Source:indiatv.in


Related News