IRE vs SA: साउथ अफ्रीका के सामने बड़ी होगी आयरलैंड की चुनौती, यूएई में खेला जाएगा टी20 मैच
IRE vs SA: आयरलैंड की टीम साउथ अफ्रीका की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। दोनों टीमों के बीच टी20 और वनडे सीरीज का आयोजन किया जाएगा। यह दोनों सीरीज यूएई में खेले जाएंगे। दो मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज की शुरुआत शुक्रवार, 27 सितंबर से होगी। सीरीज का दूसरा मुकाबला 29 सितंबर को खेला जाएगा। यह दोनों मैच अबू धाबी के जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। टी20 सीरीज के खत्म होने के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी। इस सीरीज की भी मेजबानी जायद क्रिकेट स्टेडियम ही करेगा।
साउथ अफ्रीका की टीम के लिए यह सीरीज आसान नहीं होगी। हाल ही में उन्हें अफगानिस्तान के हाथों यूएई में हार का सामना करना पड़ा था। जहां अफगानिस्तान ने उन्हें 2-1 से सीरीज में मात दी थी। ऐसे में यूएई में आयरलैंड की भी चुनौती उनके लिए आसान नहीं होगी। टीम आज यानी कि 27 सितंबर को आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच के दौरान एक्शन में नजर आएगी। ऐसे में इस मुकाबले के शुरू होने से पहले आइए एक नजर इस सीरीज से जुड़ी सभी जानकारियों के बारे में देखें। आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका और आयरलैंड के बीच खेले जाने वाले मैचों का लाइव प्रसारण फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर किया जाएगा।
Source:indiatv.in