बंगाल में बिहारी छात्रों की पिटाई पर मचा बवाल, आरोपी अरेस्ट, TMC बोली- ये लोकल मैटर है

होम

पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में बिहार के छात्रों के साथ मारपीट का मामला तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है। भाजपा सांसद व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी इस मामले पर कार्रवाई की मांग की है। छात्रों की पिटाई को लेकर बीजेपी एक बार फिर ममता सरकार पर हमलावर हो गई है। वहीं, टीएमसी इस पिटाई को लोकल मैटर बताकर खुद का पल्ला झाड़ रही है। हालांकि, मामले के तूल पकड़ने पर बंगाल पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी रजत भट्टाचार्य को गिरफ्तार कर लिया है।


बंगाल के सिलीगुड़ी में नफरती गैंग का कहर स्टाफ सिलेक्शन कमिशन जनरल ड्यूटी की परीक्षा देने गए बिहार के छात्रों पर टूटा है। बताया जा रहा है कि बिहार के दानापुर का रहने वाले अंकित यादव और उनका एक साथी सिलीगुड़ी में एक कमरे में सो रहे थे, तभी कुछ लोग इनके कमरे में घुस आए। दोनों को जबरदस्ती उठाया और सवाल-जवाब करने लगे। उन्हें बाहरी कह कर धमकाने लगे। वे खुद को बंगाल पुलिस का बताकर ये लोग छात्रों को धमकाने लगे, तो कुछ आईबी का बताकर धमका रहे थे और उनके डॉक्यूमेंट्स दिखाने की मांग कर रहे थे।


लड़कों ने बार-बार इन लोगों को समझाने की कोशिश की कि वो सिलीगुड़ी से चले जाएंगे, लेकिन धमकाने वाले उन्हें कान पकड़ा कर उठक-बैठक कराने लगे। दबंगों की धमकी के आगे छात्रों की हिम्मत टूट जाती है और आखिर में दोनों उनके पैरों में गिर कर माफी मांगने लगे लेकिन दबंगों पर इसका भी कोई असर नहीं होता। कमरे में जबरन घुसे इन लोगों ने न सिर्फ इन छात्रों के साथ मारपीट और अभद्रता की बल्कि इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड भी कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद बंगाल से लेकर बिहार तक हड़कंप मच गया।

 


Source:indiatv.in


Related News