लेबनान में इजरायल ने फिर मचाई तबाही; एयर स्ट्राइक में 105 को मारा, एक हफ्ते में हिजबुल्लाह का सातवां कमांडर ढेर

होम

लेबनान में इजरायली हमलों में 105 लोगों की मौत की खबर है। समुद्र किनारे बसे सिडोन के ऐन अल-डेलब में 32 बालबेक-हर्मेल में 33 और मरजायून में सात लोगों की मौत हुई है। एक हफ्ते के भीतर हिजबुल्लाह को अपना सातवां कमांडर खोना पड़ा है। वहीं इजरायली हमले में हसन नसरल्लाह के साथ हिजबुल्लाह के 20 लोगों की भी जान गई है।

एजेंसी, बेरूत। हिजबुल्लाह चीफ सैय्यद हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी लेबनान में इजरायल का कहर थम नहीं रहा है। रविवार को भी इजरायल ने पूरे लेबनान में भीषण बमबारी की। इसमें 105 लोगों की जान गई है। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक हवाई हमलों में 359 लोग घायल हुए हैं। सबसे अधिक 48 मौतें ऐन अल-डेलब और टायर क्षेत्र में हुई हैं।


Source: jagran.com


Related News